Nojoto: Largest Storytelling Platform

#sunrisesunset :- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम

#sunrisesunset :- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना । ये बात मेरे और मेरी रोजाना की लिखी मेरी लव स्टोरी फिट बैठती है । और बैठे भी क्यों ना । मेरी लव लव ने मुझे परमिशन जो दे रखी है । आप अपने और मेरे बारे में अपनी स्टोरी में कुछ भी लिख सकतें हैं । सुबह जब भी मैं मॉर्निंग वॉक जाता हूँ । चुपके से पहले मैं उसे कॉल जरूर करता हूँ । वो भी मुझे रात भर मिस करते रहती है । अपनी सहेलियों के साथ मुझसे पहले आकर मेरा इंतजार करते रहती है । मुझे दूर से आता देखकर अपनी सहेलियों के साथ बातें बनाने लगती है । फिर मैं भी उसकी तरफ देखे बिना उससे आगे निकल जाता हूँ । मुझे पता है की वो अपनी सहेलियों के साथ मेरे पीछे पीछे जरूर आएगी । अब तो मैं शाम को भी इवनिंग वॉक जाने लगा हूँ । वो भी उसके घर के बिल्कुल पास होते हुवे । ❤️❤️❤️

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #sunrisesunset #Nojoto #Love #Story #India #Tranding #Viral #Hindi #kahani #letter