Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिगड़ी हुई है शहर में बरसाती जल निकासी नदियां बहती

बिगड़ी हुई है शहर में
बरसाती जल निकासी
नदियां बहती सड़कों पर
आफत दिखती गली गली

लापरवाही के चलते
कुर्बानी दे दी निर्दोषों ने
दिखते हैं सड़कों पर वाहन 
बहते कागज की नाव से

कोसते हैं कुदरत को
नहीं देखते व्यवस्था को
अब भी नहीं हम संभले
कैसे कल हम देख पाएंगे?

©Balwant Mehta
  #rainy #बरसात #बाढ़  #कहर