Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "इस दिल की आहटों को सुनो ज़रा लफ़्ज़ कहानी

White "इस दिल की आहटों को सुनो ज़रा 
लफ़्ज़ कहानी के यह सुना रही हैं 
इस दिल की धड़कन को सुनो ज़रा 
उस प्रेम कहानी की गाथा गा रही है 
मुस्कुराते चेहरों के पीछे ना जाने कितने राज़ हैं
हस्ती है सूरत और अक्स नासाज़ है 

तेरे इश्क़ में जोगन बने हम ओ सनम 
प्यार की इन कसौटियों में कितने बिखरे हम
जीवन का फ़लसफ़ा तो देखो यारों 
इस दिल की आवाज़ तो सुनो मेरे प्यारों 
जीते हैं हम उसे दीवानों की तरह आज भी 
हम तो वह परवाने जो जले सुबह शाम भी 

एक मधुर सी ज़िंदगी यह धुन गुनगुना रही है
फिर एक शाम यह धड़कन वही गीत गा रही है 
चाहेंगे तुझे सदियों भर यह इश्क़ कवायत है हमारी
तेरी अक्स में महफ़ूज़ रहे हम सनम यह जन्नत है हमारी 
सदा ख़ुश रहे तू ए हसीन बस यही दुआ है हमारी 
गाता है दिल इस धड़कन को सुनो ज़रा
फिर मिलेंगे हम बेदर्दी बालमा तराने गाता है यह मन मेरा….”

©navroop singh
  #tarane

#tarane

162 Views