हम लोगो ने सोशलमीडिया का सदुपयोग न कर के, उसका आजकल महज़ उपयोग किया। जिसकी वज़ह से समाज से लोगों में अफ़वाह फैल रहा है। अनेक तरह के चित्र व चलचित्रों में परिवर्तन कर ,उसका गलत ढंग से दुर्पयोग कर लोगो को गुमराह करते हैं । जो कि ये दोष भी है और अपराध भी। जैसे- आजकल सोशलमीडिया पर चल रहा कि बच्चें उठाने वाले गैंग का। जो कि महज अफवाह है। इस तरह की कोई घटना किसी समाचार पत्र या किसी चैनल पर नही दिखाया गया नाही कोई पुष्टि हुई है। ये सिर्फ़ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। चूँकि सभी लोग अभी इतने समझदार नहीं हुए है । और वे लोग सोशलमीडिया पर प्रचारित व प्रसारित सामग्रियों को पूर्णतः सत्य समझ लेते है। इस लिए आप सभी से निवेदन है कि इस तरह के किसी पोस्ट से सावधान!रहें किसी पोस्ट को भेजने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर लें ये आप की नैतिक व सामाजिक ज़िम्मेदारी व विश्वास का प्रश्न है। *आप का शुभ चिंतक* ♏ महेन्द्र