Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वयं को बिना तलाशे, निकल पड़ी आनंद की तलाश में बह

स्वयं को बिना तलाशे,
निकल पड़ी आनंद की तलाश में बह।
मालूम था पथ मुसीबतों से भरा होगा ,
लेकिन पीछे मुड़कर न देखी बह ।
स्वयं से बिना आज्ञा लिए ,
निरन्तर चलती रही बह।
स्वयं को टालती हुई ,
एक पल भी न रुकी बह।
सोचती रही यह,
आनन्द अभी होगा दूर बहुत।
भटकी हुई बह,
जब  उसे आनंद की प्राप्ति न हुई,
थककर हताश पड़ गई बह।
उसी समय मन के भीतर से पुकार गूंजी,
हताश पड़ी अपने भीतर तलाशने लगी बह।
स्वयं को जब तलाशा उसने ,
आनंद को भी निकट पाया उसने ।

©Divya Hariwanshi  heart touching life quotes in hindi
स्वयं को बिना तलाशे,
निकल पड़ी आनंद की तलाश में बह।
मालूम था पथ मुसीबतों से भरा होगा ,
लेकिन पीछे मुड़कर न देखी बह ।
स्वयं से बिना आज्ञा लिए ,
निरन्तर चलती रही बह।
स्वयं को टालती हुई ,
एक पल भी न रुकी बह।
सोचती रही यह,
आनन्द अभी होगा दूर बहुत।
भटकी हुई बह,
जब  उसे आनंद की प्राप्ति न हुई,
थककर हताश पड़ गई बह।
उसी समय मन के भीतर से पुकार गूंजी,
हताश पड़ी अपने भीतर तलाशने लगी बह।
स्वयं को जब तलाशा उसने ,
आनंद को भी निकट पाया उसने ।

©Divya Hariwanshi  heart touching life quotes in hindi