Nojoto: Largest Storytelling Platform

Jai shree ram #राम_राज्य हमारी पीढ़ी के लिए राम क्य

Jai shree ram #राम_राज्य
हमारी पीढ़ी के लिए राम क्या हैं ?

- 5 से 10 साल की उम्र में गाँव में रात भर जागकर देखी #रामलीला
 के वो पात्र जिनके जैसा बनना ही हमारे जीवन का लक्ष्य था इसलिए वो
 पूरे जीवन के लिए हमारे रोल मॉडल बन गए 

- 10 से 15 साल की उम्र में TV पर देखी #रामायण के वो पात्र जिनके उठने,बैठने,चलने,फिरने और बात करने का तरीका हमें इतना 
आइडियल लगता था कि आज भी हम अपने दैनिक जीवन में 
उसे ही कॉपी करने की कोशिश करते हैं 

- 15 से 25 साल की उम्र में हर दिन सोने से पहले #रामचरितमानस के 11
 दोहे पढ़ने का वो नियम जिसने राम के चरित्र की मर्यादा,उदारता
,सज्जनता और दयालुता समझाई जो हमारी नैतिकता का आधार बनी 

इसलिए हमारे लिए
‘राम राज्य’ का अर्थ है ‘राम के आदर्शों’ का राज्य 

क्योंकि हम मानते हैं कि 
राम का जीवन ही वह दर्शन है 
जिसमें आज की दुनिया की हर समस्या का समाधान छुपा है

©पूर्वार्थ
  #JaiShreeRam 
#ramayana 
#ramrajya #ShriRammandirayodhya