Nojoto: Largest Storytelling Platform

कांग्रेस की रामायण - 9 उदयपुर में कांग्रेस ने चिं

कांग्रेस की रामायण - 9

उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर किया !
सत्ता में आने पे ईवीएम बंद का निर्णय लिया !!
ईवीएम गलत है तो विरोध आज से करना चाहिये !
गलत ईवीएम से तो विपक्ष संख्या भी न जुटा पाइये !!

राहुल बने थे अध्यक्ष, उन्होंने ख़ुद ही पद त्याग दिया !
अब फिर उन्हें अध्यक्ष बनाने का निर्णय जा रहा लिया !!
देशभर की पदयात्रा के निर्णय का स्वागत है !
पर सामान्य कार्यकर्ता से चर्चा हो तो ही ये सार्थक है !!

गुटबाजी से बाज आने की शपथ दिलानी चाहिये !
जो गुटबाजी में लिप्त, उनसे तवज्जो हटा लेनी8 चाहिये !!
कांग्रेस में आम कार्यकर्ता के सर पे डालते खर्च बोझ !
सत्ता आने पर नेता स्वयं ही मनाते रहते मौज !!

उन्हीं कार्यकर्ताओं को सुना जाता जो उनके हो अपने !
पक्ष निष्ठावानों को दिखाते झूठे आश्वासनों के सपने !!
असल में कांग्रेस सत्ता से 10 - 20 साल दूर है !
पैसा, व्यवस्था, टीवी, सोशल मीडिया सब में मजबूर है !!
( शेष अनुशीर्षक में पढ़िए ) (अनुशीर्षक...)
सोशल मीडिया में ट्विटर यूट्यूब है कारगर !
कांग्रेस सोचती ही नहीं वॉटसएप से आगे बढ़कर !!
वॉटसएप पोस्ट करने तक ही, बग़ैर पढ़े सब मिटा देते !
हरेक मोबाइल स्पेस से मिटाने को मजबूर होते !!

ट्विटर पर मोबाइल स्पेस खर्च नहीं होती है !
पर कांग्रेसियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है !!
कांग्रेस की रामायण - 9

उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर किया !
सत्ता में आने पे ईवीएम बंद का निर्णय लिया !!
ईवीएम गलत है तो विरोध आज से करना चाहिये !
गलत ईवीएम से तो विपक्ष संख्या भी न जुटा पाइये !!

राहुल बने थे अध्यक्ष, उन्होंने ख़ुद ही पद त्याग दिया !
अब फिर उन्हें अध्यक्ष बनाने का निर्णय जा रहा लिया !!
देशभर की पदयात्रा के निर्णय का स्वागत है !
पर सामान्य कार्यकर्ता से चर्चा हो तो ही ये सार्थक है !!

गुटबाजी से बाज आने की शपथ दिलानी चाहिये !
जो गुटबाजी में लिप्त, उनसे तवज्जो हटा लेनी8 चाहिये !!
कांग्रेस में आम कार्यकर्ता के सर पे डालते खर्च बोझ !
सत्ता आने पर नेता स्वयं ही मनाते रहते मौज !!

उन्हीं कार्यकर्ताओं को सुना जाता जो उनके हो अपने !
पक्ष निष्ठावानों को दिखाते झूठे आश्वासनों के सपने !!
असल में कांग्रेस सत्ता से 10 - 20 साल दूर है !
पैसा, व्यवस्था, टीवी, सोशल मीडिया सब में मजबूर है !!
( शेष अनुशीर्षक में पढ़िए ) (अनुशीर्षक...)
सोशल मीडिया में ट्विटर यूट्यूब है कारगर !
कांग्रेस सोचती ही नहीं वॉटसएप से आगे बढ़कर !!
वॉटसएप पोस्ट करने तक ही, बग़ैर पढ़े सब मिटा देते !
हरेक मोबाइल स्पेस से मिटाने को मजबूर होते !!

ट्विटर पर मोबाइल स्पेस खर्च नहीं होती है !
पर कांग्रेसियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है !!
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator