तेरे इश्क़ में जलते हैं हम इक लौ की तरह तू बन गया है अब हमारी जीने की वज़ह तेरे प्यार की गर्मी में पिघलते जा रहे हैं हम तेरी मौजूदगी का एहसास होता है हमको हर जगह "इस #लौ की तरह ही जल जाएँगे हम" "जाते-जाते भी उजाला कर जाएँगे हम" बड़े दिनों बाद एक बार फ़िर से लौट आए हैं हम। (आशा है सब कुशल-मंगल होंगे) "आईए जुगलबंदी करें इस प्यारी सी छवि व वाक्यांश के साथ और बताएँ कि किसके बिन आपको अच्छा नहीं लगता है" (हमारे पोस्ट को हाइलाइट्स करना न भूलें)