Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 23) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 23) में आपका स्वागत है!
कर्मचारी ऑफिस में प्रवेश करता है,ऑफिस के अंदर एक वेटिंग हॉल बना होता है जिसमें कुछ- कुर्सियां लगी होती है
कर्मचारी  कुर्सी पर बैठते हुए बड़ी-बड़ी आंखें करके इधर-उधर देखने लगता है,सामने दीवार पर नियम तालिका लगे होते हैं,उसी को पढ़ने लगता है,कुछ समय बाद एक व्यक्ति आता है,और कर्मचारी को अंदर चलने के लिए कहता है!
कर्मचारी कंपनी मालिक के ऑफिस में प्रवेश करने से पहले अपना जूता उतारने लगता है,लेकिन अंदर से मालिक बोल पड़ता है, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है आप ऐसे भी आ सकते हैं!कर्मचारी असमंजस में पड़ जाता है सोचने लगता है जूता खोलू या रहने दू ,
मालिक--जल्दी आइए हमें मीटिंग के लिए निकलना है,कर्मचारी अंदर जाकर मालिक से बताता है!
 साहब एक लड़का है ,उसे आप काम पर रख लीजिए,
मालिक-- कहां है लड़का जल्दी ले आइए,
कर्मचारी--जी अभी ले आया,
कर्मचारी लंबे लंबे कदम बढ़ाते हुए नंदू के पास जाता है!
और नंदू से बोलता है चलो नंदू अंदर चलो,नंदू को खुशी का ठिकाना नहीं रहता है ,वह हर्ष के सागर में गोते लगाने लगता है,

©writer Ramu kumar
  #good_night #writerRamukumar  Urmeela Raikwar (parihar)  Neetu  arvind bhanwra ambala. India  परिंदा  Rakhee ki kalam se   हिंदी फिल्म