Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज नवरात्र का आठवां दिन हैं और इस दिन में माता दुर

आज नवरात्र का आठवां दिन हैं और इस दिन में माता दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती हैं। आज के अष्टम नवरात्र को हीं दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं। माता का यह रूप सबको सुख, समृद्धि और सद्बुद्धि प्रदान करता हैं। आज हमारे व्रत का समापन भी हो गया। कन्या पूजन करने के पश्चात मां से सभी की सकुशलता की प्रार्थना की।

©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका"
  #navratri #NojotoHindi #आठवांनवरात्र #मातामहागौरी