Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी के सुखद अंत से बहुत इत्तेफाक नहीं रखता, क्यो

कहानी के सुखद अंत से बहुत इत्तेफाक नहीं रखता, क्योंकि मुझे लगता है जरूरी नही अंत में सब दुरुस्त ही हो शायद इसलिए भी की मेरा अनुभव कड़वा रहा हो ,लेकिन सफर में पूर्ण आस्था और विश्वास है ,वो लोग जो आप के साथ होते है जब आपकी शक्सियत ढेले से कुछ  ज्यादा नही होती,नजर अंदाज करते है आपकी सारी गलती ,और उनका ये अटल भरोसा आपपे की एक दिन सब ठीक कर देगा ये,अंदर से हौसला देता है । उन लोगो को अपेक्षा जो सिर्फ आपके अच्छे होने की वजह से अच्छे है अलबत्ता शर्त उनकी  सफलता के मुकाम आप साथ दोगे ।।।।

©dwivedi ankush
  #you st #write #Mind #peace #you #Good #treanding #notjo