Unsplash चल पड़ा हूं राहों पर, एक नई तलाश में, खुद को ढूंढने चला हूं, इस अनजान आस में। हर मोड़ पर कुछ नया मिलेगा, रास्ता ही अब मेरा साथी बनेगा। हवा संग बातें, आसमां से नजरे, हर मंजर में छुपी हजारों ख़ुशबूएं। कभी पहाड़, कभी समंदर की गहराई, सफर सिखाए, जीने की सच्चाई। मंजिलों से ज्यादा प्यारा ये रास्ता है, हर कदम पर जिंदगी का नया किस्सा है। चलते रहो, ये कारवां रुकेगा नहीं, सफर ही तो है, जो कभी थमेगा नहीं। ©AARPANN JAIIN #traveling #Life #Life_experience #alone KK क्षत्राणी