Nojoto: Largest Storytelling Platform

गलती क्या थी मेरी तुझसे प्यार करना या तेरा इंतजार

गलती क्या थी मेरी
तुझसे प्यार करना या 
तेरा इंतजार करना 
तूने जो इल्जाम लगाए है ना
ये ना मुझे जीने देती है और ना 
ही मरने 
अब तो ऐसा लगता है 
तूने कभी प्यार किया ही नही था 
बस नाम का रिश्ता निभाएं जा रहा था 
तभी  मौका मिला तो इल्जाम लगा 
के छोड़ दिया 
खैर जाने दो अब मेरा भी मन नही है 
इस रिश्ते को और निभाने का 
ना तुझसे प्यार करने का 
ना तेरे साथ रहने का 
और ना  ही जिंदगी मैं तुझे कभी 
देखने का

©Anamika Maurya /गोरखपुरिया/
  #dilkadard 
#sadhnav 
#kuch_ankahi_baaten
#nojohindi