#OpenPoetry वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी.... बैरन बड़ी वो चूड़ी थी... बिन उसके, मुझे लगती वो अधूरी थी..... जैसे छुई -मुई सा -पल्लव हो ऐसे -वो-शर्माती थी..... नैनों से अक्सर मुझे , उसके बड़ी शिकायत होती थी..... मेरे लाख गुज़ारिश करने पे जब आँखों में काजल लगाती थी...... काजल लगते ही आँखों में वो मेरा चाँद पूरा हो जाता था..... गौर से झाँकता उसकी आँखो में चक्छुओ में जब प्रतिबिंब बस मेरा नजर आता था..... अजब अदा थी,उसकी ईठलाती और बलखाती थी बात -बात पे घूँट -घूँट वो पानी मुझे, पिलाती थी..... साँस ले के थम जाता दिल वहीं पलभर में जब दाँतों में दबा क्लिप को अपने वो स्वतंत्र #जुड़ा बनाती थी ओह......... सच री.... सखी.....वो दिन कितनें प्यारे थे जब सजनी संग हमारे थे बिरह कि आग लगी है, ह्रदय में , प्रीत में लिपट के तन, मन, दिल जल रहा है ,धधक -धधक फूँक दिया है, जमाने के 150 लोगों ने कर दिया #ब्रजेश को अलग -थलक सच्च वो दिन कितनें प्यारे थे जब झुमके कानों से होकर,गुजरते हुए गालों से लगे तुम्हारे थे...... 😊😊😊😊😊 #एक #छोटी-#सी #कोशिश ✒.ब्रजेश कुमार वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी....