White आप सबको मेरा नमस्कार आज रामनवमी का दिन है यह दिन भगवान राम से जुड़ा हुआ है और कल विजयदशमी है यह दोनों दिन आपके लिए बहुत शुभ हो ऐसी में कामना करता हूं और आपके लिए उपयोगी बात जब अपने पराए लगने लग जाए अपने रिश्तों में आपको आनंद नहीं आए और पराए लोगों से आपको आनंद मिलने लग जाए और वह बहुत अच्छे लगने लगे तो समझिए कि आपके परिवार में कहीं ना कहीं टूटने की घटना शुरू होने वाली है तो आप इस विषय को अपने अंदर गहनता से ग्रहण करें और उनको बचाने की कोशिश करो जो अपने हैं उसे रिश्ते को हमेशा कायम रखने की कोशिश करो और जब मैं चल नहीं सकता था तब मुझे उन्हीं लोगों ने उंगली पड़कर चलना सिखाया और आज मैं स्वयं अपने पैरों पर खड़ा होकर चल सकता हूं और चल रहा तो आज यह सब जितना भी मुझे दिखता है वह गिरने के लिए प्रयासरत है तो आप अपने विश्वास को बना कर रखिए और अपने संबंधों को भी मजबूत रखिए और हमेशा एक चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहिए यह दिन भगवान राम से जुड़ा हुआ हो ©Rajinder singh bhati #Ram_Navmi आपके लिए उपयोगी बात