CAB पर इतना विरोध क्यों? हमारा देश पिछले कुछ दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है। नफ़रत वालों और इंसानियत के दुश्मनों ने देश में एक ऐसा कानून लाया है जिसके जरिये खास तौर से एक मज़हब के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और bjp के चहेते देश पाकिस्तान से आये गैर मुस्लिम घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता देने की बात करने वाला ये कानून संसद के दोनों सदनों से पास कर दिया गया। आपको याद हो कि भारत में पहले NRC लागू करने की बात कही गई थी, किंतु सिर्फ एक ही राज्य असम में NRC के तहत 15 लाख के क़रीब गैर मुस्लिमों के नाम इसमें आगये। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी को गहरा झटका लगा और फ़िर उसके बाद इन्होंने NRC को रोक कर एक दूसरा कानून लाया जिसका नाम CAB है। इसके तहत मुस्लिमों को छोड़कर सबको नागरिकता दी जायेगी।हालाँकि की ये क़ानून संविधान के मूल भावना के खिलाफ है, इस काले क़ानून के वजह से ही देश भर में इतना हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। मैं लोगो से आह्वान करता हूँ कि आप हिंसा का मार्ग न अपनाए और गांधीजी की सत्य अहिंसा के मार्ग को अपनाए और संविधान की रक्षा के लिए आप तबतक आवाज़ उठाये जब तक आखरी साँस है। जय हिंद। ऐ वतन तेरे आग़ोश में फिर लिपट जाऊंगा। कई बार मिटे फिर एक बार मिट जाऊंगा।। लहू के आखरी बूँद तुझपर निसार करके।। तिरंगें को इस मिट्टी में लेकर सिमट जाउंगा।। (सानी) #CAB #NRC #oppose #CAB #NRC #Oppose #Constitution #Nojotonews