Nojoto: Largest Storytelling Platform

दाग लगे थे मेरे दामन में तो दुनिया को दिखाने की क


दाग लगे थे मेरे दामन में तो दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत थी ?
गुस्ताखियां मेरी वो माफ़ कर देते,
अपना समझते और साफ कर देते।
हम भी कहां कम थे बेहिसाब 
भरोसा करते गए,
और वो इसी का फायदा उठा कर 
हमीं से धोखा करते गए।
भरोसा करके भी अब भरोसा होता ही नही,
दर्द इतना है दिल में की दिल चाहकर भी अब रोता ही नही।

©Satish Kaushal
  #दर्द#भरोसा#मोहब्बत#दिल्लगी#चाहत#दर्द_और_खामोंशियाँ