मुस्कुराहटे भी कई प्रकार की होती है जैसे, किसी की खुशी में खुश होने की मुस्कुराहट, किसी के दुखी होने पर बेदर्दी से खुश होने की मुस्कुराहट, किसी की मदद कर के संतोष पा जाने वाली मुस्कुराहट, किसी की असफलता को अपनी जीत समझ कर खुश होने वाली मुस्कुराहट, कहते है सबको मुस्कुराने का हक़ है, पर क्या ऊपर लिखी ये सारी मुस्कुराहटें जायज़ है? नहीं, मुस्कुराहट तो सिर्फ वही जायज़ हो सकती है जो अपने साथ साथ ओरो के भी लबो पर मुस्कुराहट ले आए, जो सबकी खुशी में खुश होने से आए, या कुछ यूं कहूं तो एक छोटे बच्चे की मुस्कुराहट ही सबसे निश्चल और शुद्ध होती है जिसके कोई प्रकार नहीं होते, वो हमेशा एक समान होती है इसीलिए बच्चों को निश्चल और भगवान का रूप भी कहा जाता है, असली मायनों में मुस्कुराहट सिर्फ एक ही प्रकार की होती है जो कभी अकेले नहीं आती, वो हर लबो पर फूल की तरह खिल जाती है, बाकी सब मुस्कुराहटें तो सिर्फ छल के भांति होती है, इंसान की कपट की निशानी होती है।। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #lifequotes #muskurahat #nishchal