वो मेरी मोहब्बत को धीरे धीरे तग़ाफ़ुल करने लगे छोड़ मुझे वो किसी और से दिल लगाने लगे ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तग़ाफ़ुल" "taGaaful" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जान बूझकर की जाने वाली लापरवाही, नज़रअंदाज़, उपेक्षा, असावधानी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है ignore, negligence. अब तक आप अपनी रचनाओं में उपेक्षा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तग़ाफ़ुल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रफ़्ता रफ़्ता रंग लाया जज़्बा-ए-ख़ामोश-ए-इश्क़ वो तग़ाफ़ुल करते करते इम्तिहाँ तक आ गए