Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर शब्दो के पंख होते पल में भरते उड़ान बनकर सितार

अगर शब्दो के पंख होते
पल में भरते उड़ान
बनकर सितारे टिमटिमाते
तेरे आसमान
सुना देते तुम्हे
मेरे दिल की दास्तान
ना अनकहे रहते 
फिर कोई अहसास
कह जाते जगमगाकर
तुमसे मेरी हर बात
अगर शब्दो के पंख होते तो
बन कर चंचल तितली
छूने आते तेरे दिल की कली
रंगो में सजाकर मेरे जज़्बात
सुना जाते तुम्हे मेरे दिल की बात
अगर शब्दो के पंख होते
ना होते दूरी के मलाल
पंख पसारे उड़ आते 
हल कर जाते सारे सवाल
अगर शब्दो के पंख होते तो
पल में भरते उड़ान
तेरे आसमान में सज जाते मेरे अरमान।

©kavya soni
  #Poetry_month #Agar #shbdon  ke #pankh hote to प्रशांत की डायरी RUPENDRA SAHU "रूप" The Janu Show Balwinder Pal Sagar  Anshu writer शिवोम ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿਵੀਆ ( gurpreet Sivia ) voice of Anudeep..