Nojoto: Largest Storytelling Platform

पित्रसता की दस्तक (ये बिलकुल सच है की 2021 भी अब

पित्रसता की दस्तक 

(ये बिलकुल सच है की 2021 भी अब खत्म हो रहा है, पर ये भी सच है की कुछ नही खत्म हो रहा तो वो है इस सोच का चक्र और ये तब तक नही होगा जब तक हम इसकी बातें खुलकर ना करें, ये कहानी भी मेरी कल्पना है और मेरे लिए सच्चाई से कम नहीं है)  स्मिता एक 14 साल की नादान सी लड़की जिसको पेड़ों पर चढ़ जाना पसंद है , बगीचों में मंडराना पसंद है गांव के नहर में उससे अपने पाओ डुबाए बैठ जाना पसंद है। आज घर आने में उसे थोड़ी देर हो गई थी खेल खेल में समय का ध्यान नहीं रहा उसे , घर में झूमते गाते जब वो पहुंची तो देखा सब चिंता में बैठे है मां गुस्से में है पिता जी नाराज है उसे लगा कोई बड़ी बात होगी (थी ना अंधेरा और बेटी का संबंध बस चार दीवारों से होता है उसे चांद की चांदनी महसूस करने का हक थोड़ी है) पर बात ये थी बस की वो देर से घर आई थी ये बात सबक
पित्रसता की दस्तक 

(ये बिलकुल सच है की 2021 भी अब खत्म हो रहा है, पर ये भी सच है की कुछ नही खत्म हो रहा तो वो है इस सोच का चक्र और ये तब तक नही होगा जब तक हम इसकी बातें खुलकर ना करें, ये कहानी भी मेरी कल्पना है और मेरे लिए सच्चाई से कम नहीं है)  स्मिता एक 14 साल की नादान सी लड़की जिसको पेड़ों पर चढ़ जाना पसंद है , बगीचों में मंडराना पसंद है गांव के नहर में उससे अपने पाओ डुबाए बैठ जाना पसंद है। आज घर आने में उसे थोड़ी देर हो गई थी खेल खेल में समय का ध्यान नहीं रहा उसे , घर में झूमते गाते जब वो पहुंची तो देखा सब चिंता में बैठे है मां गुस्से में है पिता जी नाराज है उसे लगा कोई बड़ी बात होगी (थी ना अंधेरा और बेटी का संबंध बस चार दीवारों से होता है उसे चांद की चांदनी महसूस करने का हक थोड़ी है) पर बात ये थी बस की वो देर से घर आई थी ये बात सबक
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator