White बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही अचानक ठहर सी गई .......यादें, कारंवा जो अनन्त सपनों के संग, थाम चल रहा था कुछ उम्मीदें , निश्चल आकाश की परछाई , उतर आई थी जो अतल सागर पर, हिलौरे लेते स्वपन की तरह ...... और मैं समेट रही थी उन ख्वाबों को जो #हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे। चंद ख्वाहिशें जो दामन मे समेट लाई संग , ए काश! कोई तो हो जो कहे ........ मै हूँ ना। खोल लो अपनी मुट्ठी , और दे दो अपने ख़्वाब जो अब साकार करने है मुझे तुम संग , अपुर्ण ता को छोड़ पुर्णता को , मैं और मेरे ख़्वाब चल पड़े , संग उस के एक नई "निविद" ।। Apeksha vyas ©Apekshavyas #sad_shayari #Nojoto #foreverlove #foryoypage #foryou