दिल-ए-मुश्ताक़ को किसी से ऐसी शनासाई हो चर्चा हो मेरे इश्क़ का किसी से ऐसी आशनाई हो ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुश्ताक़" "mushtaaq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है इच्छुक, अभिलाषी, शौक रखने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है interested, intending, willing. अब तक आप अपनी रचनाओं में इच्छुक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुश्ताक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- चश्म ओ दिल जिस के हों मुश्ताक़ वो सूरत अच्छी जिस की तारीफ़ हो घर घर वो जमाल अच्छा है