Nojoto: Largest Storytelling Platform

White समय समय की बात है कहीं धूप कहीं छाव है कोई

White समय समय की बात है 
कहीं धूप कहीं छाव है
कोई दुखी और कोई सुखी है... 
     समय का पहिया कुछ ऐसा चला
      कर्म ने फिर चक्र लगाया
  जो किया था तुमने वह सामने आया ..  
समय से तुम मत घबराना
  आज है बुरा तो फिर कल है
अच्छा आना
भगवान को रखना याद तुम
बुरा दौर है चल रहा वह भी
अच्छा हो जाना
उसके बिना न कोई दोस्त हमारा
उंगली पकड़ कर उसके साथ है चलना
शक उस पर कभी न करना...
समय का चक्र उसी ने ( भगवान)चलाया
परीक्षा की घड़ी चल रही
बस इसी बात को है समझना
सांझा इसे सभी से करना
शक भगवान पर कभी न करना||

©Malwinder kaur Mmmmalwinder #International_Day_Of_Peace 
#mmmmalwinder
White समय समय की बात है 
कहीं धूप कहीं छाव है
कोई दुखी और कोई सुखी है... 
     समय का पहिया कुछ ऐसा चला
      कर्म ने फिर चक्र लगाया
  जो किया था तुमने वह सामने आया ..  
समय से तुम मत घबराना
  आज है बुरा तो फिर कल है
अच्छा आना
भगवान को रखना याद तुम
बुरा दौर है चल रहा वह भी
अच्छा हो जाना
उसके बिना न कोई दोस्त हमारा
उंगली पकड़ कर उसके साथ है चलना
शक उस पर कभी न करना...
समय का चक्र उसी ने ( भगवान)चलाया
परीक्षा की घड़ी चल रही
बस इसी बात को है समझना
सांझा इसे सभी से करना
शक भगवान पर कभी न करना||

©Malwinder kaur Mmmmalwinder #International_Day_Of_Peace 
#mmmmalwinder