Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी रुसवाई का थोड़ा तो विचार लो। एक बार इस बदन क



अपनी रुसवाई का थोड़ा तो विचार लो।
एक बार इस बदन को शीशे में निहार लो।

प्रेम या नफरत किसी के काबिल नहीं।
इस दिवालिया दिल को कोई तो उधार दो।

कुछ नहीं किया गलत सुन प्यार के हवाले से।
उस जवां बिखरी रात का तुम रंग जरा निहार लो।

इश्क़ वो कश्ती जो ना बहती तेज धार में।
बहाके सारी कश्तियाँ भूल तुम सुधार लो।

तबाह करने से पहले कह देते इक बार तुम।
लो मेरी हसीन यादों से जिंदगी गुजार लो।

©Royal jaat.
  #berang #sadlovequotes #love4life #Jindagi #gaalib❤️#gaalib❤️ #healing__heartt
shristidixitbhad2901

rrrrrr

New Creator

#berang #sadlovequotes #love4life #Jindagi gaalib❤️gaalib❤️ #healing__heartt

93 Views