White जब अंधेरों से मन घिरा हो,, उम्मिदें सब टूट चुकीं हो ..... तब आशाओं के दिपक का,, रह जाता कोई अर्थ नहीं.... जब रिश्तें मतलब से चलते हों,, हर कदम पर तुम्हें खलते हों.... तब प्रेम भरे शब्दों का तेरे,, जीवन में कोई अर्थ नहीं.... जब सबकुछ तेरा छिन चुका हो,, अंतरमन ये छिन्न - भिन्न हो.... तब सम्मानों की परिभाषा का,, रह जाता कोई अर्थ नहीं.... जब शोर तुम्हारे चित्त में हो,, बेचैनी मन को घेर रही हो... तब खुशियों के समंदर का ,, रह जाता कोई अर्थ नहीं... जब दुख तुम्हारे अंदर हो,, हताशा तुमको चीर रही हो... तब सुख की चारदिवारी का ,, रह जाता कोई अर्थ नहीं... जब टूट चुके हों ख्वाब तेरे,, बह चुके हो अश्रु तेरे.... तब सहारे के कंधे का,, तेरे जीवन में कोई अर्थ नहीं... जब अपमानों का घूट पिये तू,, अभिमानों से खूब लड़ा हो... तब किसी के साथ का,, तेरे जीवन में कोई अर्थ नहीं.... ©Varsha Basuki nandan Tiwari #रहजाताकोईअर्थनहीं....... #nojotopoetry #nojotohindi #Nojoto #nojotowriters #Poetry #Life #nojoto🖋️🖋️ #Passion #nojoto❤