Nojoto: Largest Storytelling Platform

केरल शिक्षित वर्ग में, घटना के संदर्भ में; मानवता

केरल शिक्षित वर्ग में, घटना के संदर्भ में;
मानवता मर मिट गयी,इक हथिनी के गर्भ में।
भूखी प्यासी घुम रही थी, वो जंगल के तीर;
दिखा फल अननास का,हुई भूख से अधीर।
किसी घृणित खेल की ,थी न उसे आस;
फल से भूख मिटा लूं, किया उसने प्रयास।
फल में था विस्फोटक, हुआ विस्फोट झकझोर;
घायल हथिनी भागी,जल संचित था जिस ओर।
जल की शीतलता भी,बचा न पायी लाज;
गर्भवती वो चल बसी, देखता रहा ये निर्लज्ज शिक्षित समाज।।
                                  ✍️-अमरदीप #RIPHUMANITY 
#समाज 
#बर्बरता Priya Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 Miss.Shalvi Singh अनिल प्रजापति मेनबारा Raushni Tripathi
केरल शिक्षित वर्ग में, घटना के संदर्भ में;
मानवता मर मिट गयी,इक हथिनी के गर्भ में।
भूखी प्यासी घुम रही थी, वो जंगल के तीर;
दिखा फल अननास का,हुई भूख से अधीर।
किसी घृणित खेल की ,थी न उसे आस;
फल से भूख मिटा लूं, किया उसने प्रयास।
फल में था विस्फोटक, हुआ विस्फोट झकझोर;
घायल हथिनी भागी,जल संचित था जिस ओर।
जल की शीतलता भी,बचा न पायी लाज;
गर्भवती वो चल बसी, देखता रहा ये निर्लज्ज शिक्षित समाज।।
                                  ✍️-अमरदीप #RIPHUMANITY 
#समाज 
#बर्बरता Priya Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 Miss.Shalvi Singh अनिल प्रजापति मेनबारा Raushni Tripathi