Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BehtiHawaa :- अपनी लाइफ में अगर कुछ करना है तो ब

#BehtiHawaa :-  अपनी लाइफ में अगर कुछ करना है तो बहती हवा सा बन जाओ। किसी से कोई रिस्तेदारी नहीं मतलब जिस जिस ने आपको आपके लाइफ में ठोकरें ही ठोकरें मारी हो सभी को अपने दिल पर पत्थर रख कर भूल जाओ। जी हाँ सच सुना आपने क्यूंकि ये झूठी रिस्तेदारी या अपनापन का दिखावा किस लिए। खुद के लिए जिओ। अकेले जियो । खूब मेहनत करो। तब तक करो जब तक कोई आपसे ये आकर ना कहने लग जाए की पुरानी बातों पर मिट्टी डालो। जो गलतियां हो गयी सो हो गयी। सच मानो तो मुझे भी उस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार है । शायद मेरी मेहनत रंग ला रही है । देखा जाए तो हर एक शब्दों के दो मतलब होतें है । और जिंदगी का सारा सार सच और झूठ भी उन्ही दो पहलुओं मे छुपा होता है। अब जो उन दो पहलुओं को समझेगा वो सही समय पर सही फैसला लेगा। वरना सतरंज का खेल तो मुझे आता नहीं । नहीं तो कब तिरछा चलना है,  कब 2.5 चलना है । कब एक या दो कदम । मेरे समझ से तो बाहर का खेल है । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #BehtiHawaa #Nojoto #Story #Tranding #Viral #Hindi #Love #mankibaat #No1trending #today