Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर घर की बुनियाद हो तुम। जीवन की फरियाद हो तुम



 हर घर की बुनियाद हो तुम।
 जीवन की फरियाद हो तुम।
 रिश्तों का अहसास हो तुम।
 परिवार का विश्वास हो तुम।
जीवन के शुक्लपक्ष हो तुम।
 खुशियों का वट वृक्ष हो तुम। 
जीवन धूरी का अक्ष हो तुम।
सर्व गुण सम्पन्न दक्ष हो तुम।
जीवन की सुधा धार हो तुम।
जीवन फूलों का हार हो तुम।
ज़िन्दगी का उपहार हो तुम।
घर-वार का आदित्य हो तुम।
जो भी हो परमसत्य हो तुम।
खुशी का प्यारा जहां हो तुम।
संसार में नारी महान हो तुम।
JP lodhi 08Mar2023
Happy International women's day

©J P Lodhi.
  #international_womens_day