आग लगन्ते झोपड़ा जो निकले सो लाभ कितनी बार मजदूरों की जान पड़ जाती जोखिम में जब लगे कोयले की खदान में आग जान बचे मजदूरों की मिले चाहें ना मिले कोयला या हीरे की खदान।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_256 👉 आग लगन्ते झोपड़ा, जो निकले सो लाभ लोकोक्ति का अर्थ ---- नुकसान होते-होते जो कुछ बच जाए वही बहुत है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।