जीवन ने यूँ ही पाठ पढ़ाया, साँसों का महत्व समझाया। रुपये से पेट नहीं भरता, ये सबक सिखलाया। विज्ञान बहुत छोटा है, प्रकृति बहुत बड़ी है। इन्सान पानी का बुलबुला है, गलत प्रयोगों से खतरा बड़ा है। जागने के लिए यह संदेश मिला है, आपदा से पूरा विश्व घिरा है। हर परिवार अज्ञात संकट में पड़ा है, मजदूर मौत के करीब खड़ा है। समझो इस संदेश को, मत बढ़ाओ इस प्रकोप को। #Coronavirus #Experiments #Indiafightscorona #Stayhomebesafe #Lockdown #Its_Vishu