Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आदमी की हैसियत उसकी आमदनी से और औरत की वफा

White आदमी की हैसियत उसकी आमदनी से और 
औरत की वफा से मर्द की औकात पता चलती है,,

मर्द खाली जेब में ओरत की वफ़ा डालकर तन के चलता है,
एक जरा सी बेवफाई और फिर मर्द की वफात पता चलती है,,

मर्द की मोहब्बत बताती है रूतबा उसका,
मर्द के रकीब से मर्द की जात पता चलती है,,

और टूट जाता है चट्टान जैसा मर्द भी,
जब अपने किसी अज़ीज की करामात पता चलती हैं।

©Dev choudhary
  #mard