White कुछ बाते जो हम कह नही पाते, काश बिन बोले ही तुम समझ पाते। मेरा खामोश रहना मेरा बदल जाना नहीं, मेरा नजरंदाज करना प्यार कम हो जाना नहीं, ये तो बस एक बहाना हैं तुम्हें जानने का , तुम्हारे मेरे प्रति भावनाओं को जानने का, पर तुम समझ न सके , और मैं अब समझाना चाहती नही, जिसको मेरी खामोशी रास आ गईं , इसे सच मान जिसने मुझे झूठा समझ लिया, उसे अब क्या ही समझाना, बस एक सवाल तो कर सकते थे , क्यू बदले से हो आज कल, हुई मुझसे भूल या वजह कुछ और ?? पर यहा भी तुम्हारा अहम जीत गया , और मेरा विश्वास हार गया, इक इंतजार था तुम्हारे वापस आने का, पर अब वो भी नही रहा। ©__aastha__ #लव #SAD #BreakUp #Nojoto #Love #nojotoLove