Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने मांगने

 कमाल का ताना दिया
 आज मंदिर में भगवान ने
 मांगने ही आते हो
 कभी मिलने भी आया करो

 सही गलत कुछ नहीं तेरे
 लिए तू सही मेरे लिए
 मैं तेरे लिए
 कुछ लोग जिधर की हवा
 चले उधर ही चल पड़ते है

©PURAN SING‌H CHILWAL
  #65likes पूरन सिहं नैनीताल से 
याद रखना ये वक्त है
 ये किसी को माफ नहीं करता 
याद तुम्हें भी आएंगे वो लम्हे 
की कोई था जब कोई और नहीं था

#65likes पूरन सिहं नैनीताल से याद रखना ये वक्त है ये किसी को माफ नहीं करता याद तुम्हें भी आएंगे वो लम्हे की कोई था जब कोई और नहीं था #भक्ति

6,804 Views