Nojoto: Largest Storytelling Platform

सन्तान कभी अकेले जन्म नहीं लेती उसके साथ ही जन्म ल

सन्तान कभी अकेले जन्म नहीं लेती
उसके साथ ही जन्म लेती हैं एक माँ
माँ ,वो एक अक्षर का पूर्ण शब्द जो
जो अपने नवजात के लिए 
सम्पूर्ण ब्रम्हांड होती हैं
वो जो स्वयं को परे रख केवल 
अपने सन्तान के लिए जीती हैं
प्रथम गुरु बनकर वो 
अपनी संतान का पथ प्रदर्शित करती हैं
संतान कभी अकेले जन्म नहीं लेती हैं

©Ragini singh rks
  #माँ #thought #raginisinghrks #nojoto2020