नहीं यहां कोई तेरा रखवाला, ओ स्त्री अब शस्त्र उठा, स्त्री की मर्यादा को जिसने भी रौंदा , उसका सर धड़ से अलग कर डालो , जो खेले नारी की अस्मिता से, उसकी आँखें नोंच, पुरुषत्व मिटा, उसकी बोटी -बोटी कर डालो, ओ स्त्री अब चुप मत बैठो, बन चंडी अब खुद शस्त्र उठा लो | #Manipur ©Sonam kuril #Manipur #violence #Rape