How to Make Chane ka Saag Recipe video in Hindi
आज की रेसिपी है चने का साग / चने की भाजी | आप सभी ने सरसों का साग तो खाया ही होगा तो आज क्यों न आप चने का साग भी बना कर खाएं | चने का साग चने के हरे और कोमल पत्तों से बनाया जाता है | चने के साग के मुलायम पत्ते बाजार मे अलग से ही मिलते हैं वो भी सिर्फ सर्दी के दो-तीन महीनों तक ही मिलते हैं | चने के पौधे जब बड़े हो जाते हैं और फूल आने से पहले, तब उन पौधों की ऊपर से कोमल पत्तियों को तोड़ा जाता है और इन तोड़े हुये हरे पत्तों से चने की भाजी बनाई जाती है | तो चलिए देखते हैं चने का साग बनाने की विधि | ✔ Subscribe ✔ Like ✔ Comment please !!
#Food