Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज समझ आया रिश्ते पुराने ही अच्छे थे बेशक थोड़ी पु

आज समझ आया रिश्ते पुराने ही अच्छे थे
बेशक थोड़ी पुरानी सोच थी लोगो की लेकिन फिर भी रिश्ते दिल से लोग निभाते थे,
परिवार में लोग ज्यादा होते थे लड़ते भी थे 
लेकिन फिर भी एक दूसरे का साथ कभी छोड़ के नहीं जाते है ...
नई सोच आते ही लोग पहले परिवार को तोड़ने लगे 
त्योहार के नाम पे मिलने के वजह परिवार छोर अलग अलग घूमने लगे....
ख्याल रखना ,परवाह करना इनको परेशान करना लगता है
अब तो रिश्तेदार भी इनको  जीवन में खटकता है ...
आज एहसास हुआ नई पीढ़ी वाले  नही पुरानी पीढ़ी में ही सुकून और प्यार था
जो अब शायद ही  मुमकिन है....

©richirich
  #Family #OldDays
rmishra8626

richirich

New Creator

#Family #OldDays

189 Views