Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दूर कही असामानो में हुआ आगमन सूरज का लें संग

White दूर कही असामानो में हुआ आगमन सूरज का
लें संग प्यारी लालिमा आगमन हुआ हैं सूरज का
पंछियों की दी सुनाई  फिर मधुर सी आवाज है
ले संग एक मधुर सी वाणी आगमन हुआ है सूरज का
खिल उठे है फूल बाग में और महक उठा बाग है
ले संग एक प्यारी  खुशबू  आगमन हुआ हैं सूरज का
उठते है भक्ति में सुबह जो भक्तो के भाव है
ले मन में भक्ति के भाव आगमन हुआ है सूरज का
सूरज की जो खिली रोशनी आती जब झरोको से
खिल उठते है चेहरे सबके पड़ती जब चेहरे पर है
ले संग खिलते चेहरे आगमन हुआ है सूरज का
बच्चो की प्यारी मुस्कान और प्यारे बोल good morning 
के संग आगमन हुआ है सूरज का
  

आया है सूरज सर पर ,हों गई फ़िर सुबह है 
खिल उठे जो ख्याल मन में ,उनके पूरे अरमान हो
हों दिल में उम्मीद नई और खुशियों का पिटारा हो
हो ख्याल में सोच अच्छी और कुछ पाने की चाह हो

हैं करते शुभ आरंभ दिन का सकारात्मक सोच से
हों मंगलमय दिन सबका इस दिल की सोच से
"सुप्रभात आप सभी को"

©Neel.
  #GoodMorning  poetry poetry quotes poetry in hindi hindi poetry on life good morning portry

#GoodMorning poetry poetry quotes poetry in hindi hindi poetry on life good morning portry #Poetry

162 Views