Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मकान हि तो था तूम आए तो घर बना एक सादा सपना था

एक मकान हि तो था
तूम आए तो घर बना 
एक सादा सपना था
तुम मिले रंगीन बना ।
जहाँ मिलन हो 
ज़मीन , आस्मां 
हमारा मिलना कुछ
ऐसा हसीन पल बना ।
लोग ना जाने क्यूँ
घबराते हैं इश्क़ से
तुम आए और जैसे कि
मेरा इश्क़ पे यकीन बना ।
ऐलान अब कर दिया जाए
शहर भर मे के
"आँचल "के अल्फाजों से
आज महफ़िल बना ।


आँचल कबि

©Anchal kabi 
  #Love #Feeling #foryou 
#Nojoto #Hindi #writer 
#mydairy ✍️✍️✍️

 Manali Rohan Naveen Chauhan ISHQPARAST {Official} anurag Dubey  Internet Jockey  Rana Sachin Banwal  Pramodini mohapatra Da"Divya Tyagi" Ana pandey Shahab