White जिन कुंडलियों में चन्द्रमा बलवान होते हैं और शनि निर्बल ऐसे लोगो का जीवन बहुत शांति से कट जाता है, चंद्र के साथ यदि बुध शुक्र में भी काम चलाउ बल हो तब तो फिर क्या कहने.... परन्तु जिन कुंडलियो में शनि बलवान और चन्द्रमा कमजोर होते हैं ऐसे जातको के जीवन में अशांति भागम भाग और पूर्ति को लेकर असंतोष सा छाया रहता है, सफल ये भी होते हैं परन्तु थोड़ी देर से एक लम्बे संघर्ष के बाद और जीवन के अंतिम एक चौथाई भाग में इनको शांति व सुख की प्राप्ति होती है, हाँ यहाँ थोड़ी स्वास्थ्य समस्यायें रह सकती हैं.. ©शैलेन्द्र यादव #ज्योतिषी_की_कलम_से