Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम भी वैसा जैसे हो ख़ुद खुदा ने बनाया सोच के अपने

नाम भी वैसा जैसे हो ख़ुद
खुदा ने बनाया सोच के अपने हाथों से ख़ुद
सबको देते हो मुस्कान
ना कभी चाहा किसी का नुकसान
चहरा खिला रहता जैसे ओस की बूंद
खुशियों भरा हो हर दिन जीवन का तुम्हारा 
 हजारों साल जियो मेरे यारा

©Dr  Supreet Singh
  #हर_दिन_हो_खुशियों_भरा_तुम्हारा