Nojoto: Largest Storytelling Platform

#55 तुम बनो प्यार की कश्ती,मैं मझदार बन जाऊ! तुम झ

#55
तुम बनो प्यार की कश्ती,मैं मझदार बन जाऊ!
तुम झूमों लहरों पर,मैं साहिल पर इंतजार बन जाऊ!!
सुनो ना,तुम यूं ही करते रहना मनमानियां!
तुम रहना नादान,मैं समझदार बन जाऊ!!
तपती दोपहरी में जब भी धरती तरसे अम्बर को!
तुम बनना बादल,मैं फुहार बन जाऊ!!
जिंदगी के तानों बानो में जब उलझ जायें हम!
तुम बनना सोच,मैं विचार बन जाऊ!!

©Abhijaunpur
  #My_💓_line #my📓my🖋️ #MY__LOVE  Anshu writer Nitoo Yadav sandhya maurya (official) Nisha Tiwari. ✍️Rehan smz