Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखने में तो बहुत आसान हैं जिंदगी, ऊंचाईंयों पे ल

देखने में तो बहुत आसान हैं जिंदगी, 
ऊंचाईंयों पे लटका मचान हैं जिंदगी, 
बीच मझधार में ज़रा तैरकर तो देखो,
रास्तों में उठता कोई तुफान हैं जिंदगी !! 
 #yopodimo के दूसरे दिन आइए, आज मुक्तक लिखने का प्रयास करते हैं। 
पहले इस विधा का रूप समझते हैं।
मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। 

उदाहरण:-
है प्यार से उसकी कोई पहचान नहीं
जाना है किधर उसका कोई ज्ञान नहीं
तुम ढूँढ रहे हो किसे इस बस्ती में
देखने में तो बहुत आसान हैं जिंदगी, 
ऊंचाईंयों पे लटका मचान हैं जिंदगी, 
बीच मझधार में ज़रा तैरकर तो देखो,
रास्तों में उठता कोई तुफान हैं जिंदगी !! 
 #yopodimo के दूसरे दिन आइए, आज मुक्तक लिखने का प्रयास करते हैं। 
पहले इस विधा का रूप समझते हैं।
मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। 

उदाहरण:-
है प्यार से उसकी कोई पहचान नहीं
जाना है किधर उसका कोई ज्ञान नहीं
तुम ढूँढ रहे हो किसे इस बस्ती में