Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इक अफवाह यह भी न जाने किसने फैला रखी है कि

White इक अफवाह यह भी न जाने किसने फैला रखी है 
कि शादीशुदा स्त्री पुरुष ने बाहर यारी बना रखी हैं 

घर  परिवार के  सभी लोगों से ही  बिगाड़ रखी है 
रिश्ते-नाते पड़ोसी देखो सभी से दूरी बना रखी है 

बहार वालों को तो अपने दिल की बात बता रखी
फ़-बी यू ट्यूब इंस्टा पर अपनी दुनिया बना रखी हैं 

जो अपने है उनके लिए जुबां कड़वी कर रखी है 
जो पराये है उनके लिए जुबां मिश्री  बना रखी हैं 

पल भर के लिए मिले उनसे उम्मीद जगा रखी हैं 
बरसों से साथ है उनसे ग़लतफ़हमी बना रखी हैं 

जिसको परेशानी बताई उसी ने आंख गड़ा रखी है
सहानुभूति दिखा पास आने की आस बना रखी हैं 

सोशल साइट्स ने तो घर घर मे तबाही मचा रखी है 
जिवित लोगों से दूरी काल्पनिक दुनिया बना रखी हैं

©vineetapanchal
  #yaari #Shadishuda #afwah