Nojoto: Largest Storytelling Platform

#womensday अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बहु

 #womensday
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बहुत बहुत सुभकामनाये । इस दिन महिलाओं के विशेष कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है । महिलाए हमारे समाज का मुख्य आधार है । वेदों तथा प्राचीन भारत में महिलाओं का सम्मान किया जाता था किंतु समय के साथ मध्य काल में परम्परा और रीती रिवाज के नाम पर लोगो ने उन पर कुरीतियो का बोझ डाल के उन्हें दबा दिया था । महिलाओं को सामान्यता भोग विलास की वस्तु समझा जाना लगा । हमारे समाज में आज भी परम्परा के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है । दहेज़ प्रथा, कन्या भूर्ण हत्या ,शिक्षा से वंचित ,सामाजिक भर्म , बेटे बेटी में भेदभाव एवं डाकण प्रथा मुख्या है ।महिलाओं को समाज में एक पुरुष से कही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है ।वर्तमान में शहरों में महिलाओं के प्रति मानसिकता बहुत बदली  है लेकिन आज भी गाँवो और दूरदराज के जगहों के वोही हालात है उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता और उनकी जल्दी विवाह कराके अंधकार में धकेल दिया जाता है । इन सब को बदलने के लिए जरुरत है एक अच्छी शिक्षा ,लोगो की मानसिकता बदलने और कड़े कानूनों से शोषण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की जरुरत है  ।
 #womensday
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बहुत बहुत सुभकामनाये । इस दिन महिलाओं के विशेष कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है । महिलाए हमारे समाज का मुख्य आधार है । वेदों तथा प्राचीन भारत में महिलाओं का सम्मान किया जाता था किंतु समय के साथ मध्य काल में परम्परा और रीती रिवाज के नाम पर लोगो ने उन पर कुरीतियो का बोझ डाल के उन्हें दबा दिया था । महिलाओं को सामान्यता भोग विलास की वस्तु समझा जाना लगा । हमारे समाज में आज भी परम्परा के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है । दहेज़ प्रथा, कन्या भूर्ण हत्या ,शिक्षा से वंचित ,सामाजिक भर्म , बेटे बेटी में भेदभाव एवं डाकण प्रथा मुख्या है ।महिलाओं को समाज में एक पुरुष से कही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है ।वर्तमान में शहरों में महिलाओं के प्रति मानसिकता बहुत बदली  है लेकिन आज भी गाँवो और दूरदराज के जगहों के वोही हालात है उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता और उनकी जल्दी विवाह कराके अंधकार में धकेल दिया जाता है । इन सब को बदलने के लिए जरुरत है एक अच्छी शिक्षा ,लोगो की मानसिकता बदलने और कड़े कानूनों से शोषण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की जरुरत है  ।