Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इक नजूमी ने देखकर मिरी पेशानी,मिरा जो हाल बत

White इक नजूमी ने देखकर मिरी पेशानी,मिरा जो हाल बता रखा है
यानि मुझपे नागानी आफत आने का वबाल बता रखा है//१

न रही इखलासे उल्फत,न तुझमे कोई खुलुस ए इबादत,
ये कहकर उसने मिरि मुख्लिस बंदगी को दलाल बता रखा है//२

खुदाया तिरी हिक्मत मे,वो खुदाई दावा कर रहा है,जिसने कई मुफलिस
 मजलूम को कर क़त्ल,मासूम बेगुनाहो को दज्जाल बता रखा है//३

इधर दो जून रोटी के जुगाड़ मे फना हो गई गरीबों की उम्र तमाम,
उधर अमीरों ने दो नम्बरी आड़ को एक नम्बर हलाल बता रखा है//४

शमा" हर्गिज़ नहीं करती किसी नजूमी के दावे पे यक़ीन,के
 गैब की बात का इल्म तो रब ने खुद से ही हरहाल बता रखा है//५
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_qoute इक नजूमी ने देखकर मिरी पेशानी,मिरा जो हाल बता रखा है,यानि मुझपे नागानी आफत आने का वबाल बता रखा है//१

न रही इखलासे उल्फत,न तुझमे कोई खुलुस ए इबादत,ये कहकर उसने मिरि मुख्लिस बंदगी को दलाल बता रखा है//२

खुदाया तिरी हिक्मत मे वो खुदाई दावा कर रहा है,जिसने कई मुफलिसो मजलूमों को कर क़त्ल,मासूम बेगुनाहो को दज्जाल बता रखा है//३

इधर दो जून रोटी के जुगाड़ मे फना हो गई गरीबों की उम्र तमाम,उधर अमीरों ने दो नम्बरी आड़ को एक नम्बर हलाल बता रखा है//४
White इक नजूमी ने देखकर मिरी पेशानी,मिरा जो हाल बता रखा है
यानि मुझपे नागानी आफत आने का वबाल बता रखा है//१

न रही इखलासे उल्फत,न तुझमे कोई खुलुस ए इबादत,
ये कहकर उसने मिरि मुख्लिस बंदगी को दलाल बता रखा है//२

खुदाया तिरी हिक्मत मे,वो खुदाई दावा कर रहा है,जिसने कई मुफलिस
 मजलूम को कर क़त्ल,मासूम बेगुनाहो को दज्जाल बता रखा है//३

इधर दो जून रोटी के जुगाड़ मे फना हो गई गरीबों की उम्र तमाम,
उधर अमीरों ने दो नम्बरी आड़ को एक नम्बर हलाल बता रखा है//४

शमा" हर्गिज़ नहीं करती किसी नजूमी के दावे पे यक़ीन,के
 गैब की बात का इल्म तो रब ने खुद से ही हरहाल बता रखा है//५
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_qoute इक नजूमी ने देखकर मिरी पेशानी,मिरा जो हाल बता रखा है,यानि मुझपे नागानी आफत आने का वबाल बता रखा है//१

न रही इखलासे उल्फत,न तुझमे कोई खुलुस ए इबादत,ये कहकर उसने मिरि मुख्लिस बंदगी को दलाल बता रखा है//२

खुदाया तिरी हिक्मत मे वो खुदाई दावा कर रहा है,जिसने कई मुफलिसो मजलूमों को कर क़त्ल,मासूम बेगुनाहो को दज्जाल बता रखा है//३

इधर दो जून रोटी के जुगाड़ मे फना हो गई गरीबों की उम्र तमाम,उधर अमीरों ने दो नम्बरी आड़ को एक नम्बर हलाल बता रखा है//४