Nojoto: Largest Storytelling Platform

रसानुभूति है साहित्य का यही दर्पण, भाये मुझे जीवन

रसानुभूति है साहित्य का यही दर्पण,
भाये मुझे जीवन करूँ मैं अर्पण,
सर्वप्रथम शिक्षिका है,
यही सु-वाचिका है,
सु-लभ्य,सर्वश्रेष्ठ,
सर्वप्रिय,
हिंदी,
ही मन के,
भाव उत्पन करे,
दिल के तार भी इसमें,
मनोरम व सहजता से बजते,
यही है मेरी पहचान, यही गौरवगान,
देवनागरी लिपि,यही हिंदुस्तान की पहचान। नमस्ते दोस्तों । 
हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । 

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-
-कविता न्यूनतम 6 पंक्ति और अधिकतम 16 पंक्ति की हो सकती है। 
- आपको यह चैलेंज 24 घंटे के अंदर पूरा करना है। 
- आप अधिक से अधिक 3 प्रयास कर सकते है। ( 3 entries for one challenge)
रसानुभूति है साहित्य का यही दर्पण,
भाये मुझे जीवन करूँ मैं अर्पण,
सर्वप्रथम शिक्षिका है,
यही सु-वाचिका है,
सु-लभ्य,सर्वश्रेष्ठ,
सर्वप्रिय,
हिंदी,
ही मन के,
भाव उत्पन करे,
दिल के तार भी इसमें,
मनोरम व सहजता से बजते,
यही है मेरी पहचान, यही गौरवगान,
देवनागरी लिपि,यही हिंदुस्तान की पहचान। नमस्ते दोस्तों । 
हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । 

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-
-कविता न्यूनतम 6 पंक्ति और अधिकतम 16 पंक्ति की हो सकती है। 
- आपको यह चैलेंज 24 घंटे के अंदर पूरा करना है। 
- आप अधिक से अधिक 3 प्रयास कर सकते है। ( 3 entries for one challenge)