सुनो न, तुमसे प्यार तो नही मगर एक लगाव महसूस किया है मैंने
कुछ पल को ही सही मगर तन्हाई से अपनी अलगाव महसूस किया है मैंने।
तुम्हारे जाने के बाद भी, तुम्हारी बातों को खुद में महसूस किया है मैंने।
तुम्हारे ज़िक्र पर लबों पर दबी सी मुस्कुराहट को महसूस किया है मैंने ।
सामने आते ही तुम्हारे, हथेलियों पर पसीने की तपिश को महसूस किया है मैंने।
जाने की बात करते हो जब भी, तो कुछ अंदर टूटता सा भी महसूस किया है मैंने। #nojotohindi#शायरी#nojotoaudio#nojotoLove#undefinedlove#RoohLostSoul#LostBond