Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जिस क्षेत्र में रहती हूं वहां बहुत सी लड़कियां

मैं जिस क्षेत्र में रहती हूं वहां बहुत सी लड़कियां अशिक्षित यू ही सड़क पर घूमते दिख जायेगी। उनको शिक्षा मिले इसके लिए जरूरी था स्कूल बचाओ अभियान चलाना। 2013 से कोशिश जारी है। अतिक्रमण आज भी नहीं हटा । मुख्य सड़क से प्रवेश द्वार नहीं स्कूल को। ये मांग इतनी गलत क्यों मानी गयी कि षड्यंत्र रच कर बलात्कार को अंजाम दिया गयि।

©Babita Wadhwani
  #बलात्कार वार्ड 70 , जयपुर ग्रेटर राजस्थान में है ये आज। स्कूल विकास की मांग विद्रोह नहीं कही जा सकती कि महिला को सजा में बलात्कार का दंश मिले।

#बलात्कार वार्ड 70 , जयपुर ग्रेटर राजस्थान में है ये आज। स्कूल विकास की मांग विद्रोह नहीं कही जा सकती कि महिला को सजा में बलात्कार का दंश मिले। #ज़िन्दगी

217 Views